बंद करे

खेल और युवा कल्याण

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, दमोह

योजनाएं

  • मां तुझे प्रणाम योजना:- खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत प्रतिवर्ष मां तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों से 05 युवक एवं 05 युवतियों को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अनुभव यात्रा पर भेजा जाता है। वर्ष 2019 में जिले में कुल 48 युवक एवं युवतियों को चयन मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत किया गया है, जिन्हें संचालनालय से भोपाल निर्देश प्राप्त होने पर अनुभव यात्रा पर भेजा जाएगा।
  • खिलाड़ियों को खेल वृत्तिः- विभाग द्वारा जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को एकल एंव दलीय विधा में पदक प्राप्त करने पर प्रत्येक वर्ष खेल वृत्ति प्रदान किए जाने का प्रावधान है। इस हेतु वर्ष 2019 में 18 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनका परीक्षण किया जाकर पात्र आवेदकों को खेल दिवस के अवसर पर खेल वृत्ति प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।

जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष भर आयोजित प्रतियोगिताएं/गतिविधियांे की जानकारी निम्नानुसार है:-

  • ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर:- खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत प्रतिवर्ष माह अप्रैल मई के मध्य ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2019 में 22 अप्रैल से 21 मई 2019 के मध्य समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तर एवं 07 विकासखण्डों में 1550 खिलाड़ियों ने स्थानीय खेलों में भाग लिया।
  • हाकी फीडर सेंटर:- राष्ट्रीय खेल हाकी को बढावा देने हेतु दमोह में हाकी फीडर सेंटर का संचालन शासकीय जे.पी.बी. स्कूल के खेल मैदान पर जनवरी 2017 से संचालित किया जा रहा है, जिसमें 20 बालक एवं बालिकाएं प्रशिक्षण प्रातः काल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
  • मुख्यमंत्री कप:- विभाग द्वारा प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री कप का आयोजन विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर किया जाता है, जिसमें 16 वर्ष की आयु के बालक एवं बालिका सहभागिता करते है। वर्ष 2019 में माह सितंबर अक्टूबर में मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

राज्य स्तरीय विभागीय वेबसाइट : http://dsywmp.gov.in/en/