जिले के बारे में
दमोह मध्यप्रदेश का एक जिला है, जो कि भारत के मध्य में स्थित है। यह प्रदेश के उत्तर पूर्वी भाग में स्थित है और भौगोलिक रुप से 23 डिग्री 09′ उत्तर देशांतर एवं 79 डिग्री 03′ पूर्व देशांतर पर स्थित है। जिला पश्चिम में सागर, दक्षिण में नरसिंहपुर एवं जबलपुर, उत्तर में छतरपुर तथा पूर्व में पन्ना और कटनी से घिरा है।
एक नज़र में
-
क्षेत्र : 7306 वर्ग किलोमीटर
-
जनसंख्या : 1264219