बंद करे

आयुष

जिला आयुष विभाग, दमोह

  • जिला आयुष कार्यालय दमोह के अतंर्गत दमोह में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय एवं आयुषविंग संचालित है। जिसमें जटिल रोगों के निवारण हेतु पंचकर्म क्रिया द्वारा निवारण किया जाता है।
  • जिले में 37 आर्युेदिक औषधालय संचालित है। 4 होमोपैथिक औषधालय संचालित है। आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा जिले के 43 आंगनबाड़ियों में 100 कुपोषित बच्चों को गोद लिया है। जिनको आयुर्वेदिक औषधियों से चिकित्सा की जा रही है। 14 बच्चें कुपोषित से बाहर हो गये है।
  • जिले के 50 ग्रामों में जिनकी जनसंख्या 49148 है। जहां पर 1 एपीआई से अधिक रोगियों को पल्स पोलियों की तरह एक ही साथ 27 जुलाई से 2 चरणों में अभियान चला कर होमोपैथिक औषधि मलेरिया आॅफ 200 औषधि को घर-घर जाकर खिलाया जाएगा। प्रत्येक औषधालय द्वारा माह में एक मेगा शिविर लगा कर के रोगो का उपचार किया जाता है।

राज्य स्तरीय विभागीय वेबसाइट : http://ayush.mp.gov.in/