बंद करे

निदान कुण्ड

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

दमोह-जबलपुर सड़कमार्ग पर सिग्रामपुर से दाई ओर करीब 7 किमी की दूरी पर स्थित पर्वतीय श्रंखला में स्थित निदान कुंड नामक खूबसूरत झरना अपने अभूतपूर्व प्राक़तिक सौंदर्य के लिए पर्यटकों हेतु सुखद स्थल है। सैलानी यहां साल भर आते हैं।

भैंसाघाट रेस्ट हाऊस से करीब 1/2 कि.मी. दूर भैसा गांव से एक सड़क इस जलप्रपात के लिए जाती है। मुख्य सड़क से 01 कि.मी. से एक जलधारा 100 फिट की ऊचांई से काली चट्टान से नीचे गिरती है। इसे निदान कुण्ड कहते है। जुलाई से अगस्त माह में इस जलप्रपात में पानी बहुतायत से होता है। अतः सामने से इसका नजारा अद्भुत होता है। सितम्बर एंव अक्टूबर माह में नदी में पानी कमी होने के कारण यह एक पिकनिक स्पाट् बन जाता है। यहाँ चट्टानों पर सीढ़ी नुमा आकार बना है। जब जलधारा इनके ऊपर से नीचे गिरती है तो बहुत सुन्दर दृश्य दिखाई देता है।

 

फोटो गैलरी

  • Nidan Kund