बंद करे

जटाशंकर

श्रेणी धार्मिक

दमोह शहर की परिसीमा में स्थित जटा शंकर मंदिर एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है। मंदिर में भगवान शिव  की मूर्ति विजराजमान हैं जो कि हिन्दु धर्म में विनाषक है। धार्मिक महत्व के साथ-साथ जटाशंकर अपनी प्राकृतिक सौन्दर्य के लिये भी प्रसिद्ध है। यहाँ लोग शान्ति और प्राकृतिक वातावरण का आनंद उठाने आते है। साथ ही अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु मंदिर में पूजा अर्चना करते है। मंदिर और जटाशंकर  पहाड़ी का पुरातात्विक महत्तव है।

फोटो गैलरी

  • जटाशंकर
  • जटाशंकर