- जिला श्रम विभाग
- नागरिकों
संबल 2.0
योजना में सरलीकरण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये मुख्यजमंत्री जन कल्या ण (संबल 2.0) योजना तथा पोर्टल का शुभारंभ किया गया | मध्य प्रदेश शासन की पहल पर राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में मुख्यरमंत्री जन कल्यापण (संबल) योजना प्रारंभ किया गया जिसके माध्यम से योजनांतर्गत अंत्येष्टि सहायता (रू. 5 हजार), सामान्य मृत्युथ सहायता (रू. 2 लाख), दुर्घटना मृत्युन सहायता (रू. 4 लाख), आंशिक दिव्यां्गता सहायता (रू. 1 लाख) एवं स्थायी दिव्यां गता सहायता योजना (रू. 2 लाख) की सहायता राशि का वितरण एवं साथ ही नवीन पंजीयन तथा पूर्व में अपात्र किये गये श्रमिकों को पुन: पंजीयन हेतु आवेदन की सुविधा प्रदान की गयी ।
• हितग्राहियों के पंजीयन, अपील, अनुग्रह एवं अनुग्रह अपील हेतु आवेदन करने की सुविधा |
• जिला, ग्राम एवं ग्रामपंचायत/जोन हेतु एम्.आई.एस. डैशबोर्ड |
• संबल/समग्र सदस्य आईडी के माध्यम से हितग्राही डैशबोर्ड |
एनआईसी द्वारा समय-समय पर संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नियमित अंतराल पर विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित किए जाते रहे हैं।
संपर्क विवरण
जिला श्रम कार्यालय दमोह: 07812-222644 ईमेल:lodamoh@mp.gov.in