बंद करे

ई-उपार्जन

e-uparjan

ई-उपार्जन योजना राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया है । ई-उपार्जन पोर्टल के द्वारा पूरे मध्यप्रदेश को कवर करने की योजना बनाई गयी है, जिससे प्रदेश के हर जिले के अनाज (गेहूं,धान,ज्वार ,बाजरा,चना ,मसूर ,सरसों आदि) की मोनिटरिंग की जाती है |इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार से मध्य प्रदेश के जो किसान सीजन के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज बेचना चाहते है ,वो ई-उपार्जन पोर्टल के द्वारा पंजीयन कर सकता है

ई-उपार्जन की प्रक्रिया :
ई-उपार्जन की प्रक्रिया के अंतर्गत 6 चरण आते है जिसमें किसान पंजीयन,सन्देश द्वारा खरीदी जानकारी देना,अनाज खरीदी,परिवहन,संग्रहण और भुगतान करने आदि ऑपरेशन किये जाते है, ताकि एक सही योजना बनाई जा सके |

  • जिला आपूर्ति अधिकारी
  • जिला प्रबंधक (एमपीएससीसी)
  • डीएमओ (मार्कफेड)
  • प्रबंधक (एम.पी.डब्ल्यू.एल.सी.)
  • जिला केंद्रीय सहकारी बैंक
  • किसान

संपर्क विवरण

ईमेल:euparjanmp@gmail.com