आपदा प्रबंधन
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदेश में मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन 5 सितम्बर 2007 को किया गया ।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण माननीय मंत्री गृह विभाग की अध्यक्षता में गठित है । प्राधिकरण के कार्यो की निगरानी एवं मार्गदर्शन हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में एक स्टेयरिंग समिति का गठन किया गया है । राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा प्रबंधन योजनाओं को प्रदेश में लागू करने एवं आपदा प्रबंधन कार्यों के समन्वयन हेतु मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है ।
प्रदेश के सभी जिलों में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया गया है ।